बहराइच: राबड़ी देवी पर तेंदुवे ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

बहराइच: कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत धनिया बेली जंगल गुलरिया गांव की 14 वर्षीय राबड़ी देवी पुत्री महेंद्र सिंह पर शाम तेंदुवें ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई l शोर शराबा सुनकर तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया।

लोगों ने 112 पर फोन कर तत्काल उसे पीएचसी सुजौली पहुंचाया, जहां पर उसका डॉ आर बी सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जंगल गुलरिया शिवकुमार निषाद , छोटेलाल चौहान व डब्लू गौतम मौजूद रहे। उपचार के दौरान वन विभाग को सूचना मिली तत्काल वन दरोगा राघवेंद्र कुमार गौतम, वचर मोहम्मद उमर,सूरज शुक्ला,विकास कुमार ने पहुंचकर घायल युवक्ति के परिजन को ₹5000 इलाज हेतु सहायता दी। पीएससी पर इलाज के बाद उसे सीएससी मिहिपुरवा मनमोहन वर्मा, ड्राइवर प्रेम किशोर द्वारा एंबुलेंस से लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल