
Bahraich : जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त शिक्षा निदेशक, देवीपाटन मंडल द्वारा जनपद के 103 अभ्यार्थियों की सूची जारी कर उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश डीआईओएस बहराइच को प्रदान किए गए थे। डीआईओएस द्वारा हाल ही में समाचार—पत्रों में एक विज्ञापन प्रकाशित कराया गया, जिसमें यह उल्लेख किया गया कि सेवा प्रदाता संस्था से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस संबंध में दैनिक भास्कर की टीम द्वारा पड़ताल की गई, तो सेवा प्रदाता बालाजी इंटरप्राइजेज से संपर्क किया गया। संस्था के निदेशक ने बताया कि हमारे कार्यालय को डीआईओएस बहराइच द्वारा किसी प्रकार का कोई पत्र ई—मेल प्राप्त नहीं हुआ है।
सेवा प्रदाता द्वारा दिए गए इस बयान के बाद अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि भ्रामक सूचनाओं के कारण कार्यभार ग्रहण कराने के नाम पर डीआईओएस कार्यालय के उदासीनता के कारण आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है हालांकि इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अभ्यर्थियों ने समूचे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने तथा नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से पूर्ण कराने की मांग की है।










