दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फखरपुर/बहराइच। राजकीय कृषि बीज भंडार की तरफ से शुक्रवार को ब्लाक सभागार में दलहन व तिलहन फसल के बीज का किट वितरण कार्यकर्म का आयोजन किया गया। किसानों को बीज का मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।किसानों को रबी में दलहनी व तिलहनी फसलों की बुआई करने व अच्छी उपज की जानकारी दि गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग एसडीओ शिशिर वर्मा रहे । मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित कर कहा कि सरसों, मसूर व के बीज का वितरण मिनीकिट के रूप में किया जा रहा है।किसान रबी में इन फसलों की बुआई करके अच्छा उत्पादन कर सकते हैं।
सरसो का मिनी किट में दो किलाे व मसूर के मिनीकिट में आठ किलो बीज है। किट निश्शुल्क किया जा रहा है।एसडीओ शिशिर वर्मा ने कहा कि किसान तिलहन व मसूर की बोवाई कर अच्छी उपज कर लाभ कमा सकते हैं। राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी गजाधरपुर जितेन्द्र पाल ने बताया की 150 किसानों को किट वितरण की गई है।
किसान किट का प्रयोग सिर्फ बीज के लिए करें। किट मे मिली मसूर का प्रयोग दाल का ना करें। उन्होने कहा कि गेहूं की उत्तम प्रजाति के बीज की आपूर्ति हो चुकी है। किसान गोदाम से करें किसानों को बीज की खरीद पर आनलाइन बैंक खाते में अनुदान भी मिलेगा। इस मौके पर मनोज पाल, श्रवन महराज, अभयराज सिंह, विशाल शुक्ल, रमेश पांडेय मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X