बहराइच : आतंकी हमले के खिलाफ गूंजा विरोध, शोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि

पयागपुर/बहराइच l पयागपुर आदर्श नगर पंचायत में जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले में सैलानियों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हृदयविदारक घटना पर नगर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत पयागपुर की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और हमले की कड़ी निंदा की गई।

नगर पंचायत परिसर में आयोजित इस शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव ने की। उन्होंने घटना को अत्यंत दुखद और अमानवीय करार देते हुए कहा, “निर्दोष सैलानियों पर हमला कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देना होगा।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवाद के प्रति और अधिक कठोर रुख अपनाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जा सकें।

सभा में नगर पंचायत के कर्मचारियों, सभासद, समाजसेवियों और नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। उपस्थित जनों ने इस बात पर एकमत सहमति जताई कि आतंकवाद के विरुद्ध समस्त देशवासियों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।

शोकसभा के दौरान नगर पंचायत द्वारा केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग भी की गई कि शहीद श्रद्धालुओं के परिजनों को यथासंभव आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान की जाए तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत, सभासदगण, कर्मचारी गड़ सभासद के प्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई