
बहराइच : अंजुमन जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी की ओर से नगर में वर्षों से रात्रि में निकाला जा रहा बारह रबीउल अव्वल का जुलूस गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे अपने पुराने स्थान दरगाहे गोसिया मोहल्ला तोपखाना से मौलाना मोइनुद्दीन कादरी, हाजी समीउल्लाह खां शोएब, अख्तर हुसैन जाफरी के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में रसूल के चाहने वालों ने भाग लिया।
हमेशा की तरह इस बार भी जुलूस नगर के परंपरागत रास्तों पर होता हुआ “नारे तकबीर – अल्लाह हू अकबर”, “नारे रिसालत – या रसूल अल्लाह” की सदाएं बुलंद करता हुआ दूसरे दिन अपने स्थान पर वापस पहुंचा, जहां देश में अमन-चैन और शांति कायम रहने के लिए दुआ की गई।
इस मौके पर पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। कोतवाल नानपारा रामाज्ञा सिंह, राजा बाजार चौकी इंचार्ज राम गोविंद वर्मा, कस्बा चौकी इंचार्ज पी.के. पांडे आदि पूरा समय भ्रमण करते रहे। तहसीलदार अंबिका चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी ने भी भ्रमण कर जायजा लिया।
जुलूस में चल रहे लोगों का मदरसा अजीजुल उलूम के निकट और जुबली गंज में फूलों से स्वागत किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल वहीद, पूर्व चेयरमैन अब्दुल मुईद, शकील अंसारी, सैयद अब्दुल वली, नदीम चौधरी, अब्दुल खबीर खान, शालू राजा, सैयद अफसर, नसरुद्दीन, ताजुद्दीन हक्कानी, हसीन खान, मोहम्मद शोएब, हलीम अंसारी, रोशन ज़मीर, मास्टर अकील, इलियास आदि का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश