
Bahraich : तहसील नानपारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। अपर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में 30 समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 6 का निस्तारण हुआ। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, क्षेत्राधिकारी पहुप सिंह और तहसीलदार रवि कांत त्रिपाठी ने समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण के आदेश दिए।
समाधान दिवस में कई अधिकारी अनुपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने हाजरी रजिस्टर का अवलोकन किया और अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब किया। इस दौरान पुलिस, राजस्व और आपूर्ति से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार हर्षित पांडेय, अक्षय पांडेय, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज, पुलिस विभाग के थानाध्यक्ष और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।










