Bahraich : बंजरिया ग्राम पंचायत में निर्मित मनरेगा खेल मैदान एवं पार्क का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

Bahraich : प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले रणवीर प्रसाद ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व उपायुक्त मनरेगा रवि शंकर पाण्डेय के साथ विकास खण्ड बलहा अंतर्गत बंजरिया में निर्मित मनरेगा खेल मैदान एवं पार्क का निरीक्षण किया। बीडीओ बलहा सुश्री अपर्णा द्वारा बताया गया कि खेल मैदान एवं पार्क में बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, ट्रैकिंग पाथवे, योग स्थल, बालक एवं बालिकाओं हेतु अलग-अलग शौचालय, बैठने के लिए बेंच, ओपन जिम के सभी उपकरणों के साथ मैदान में सुंदर बैठक की व्यवस्था की गई है। पार्क के चारों ओर हरे पेड़ लगाए गए हैं, जिससे पार्क की सुंदरता बढ़ रही है। चारों ओर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई गई है। पार्क में नियमित रूप से महिलाएं एवं बच्चे आकर टहलते हैं और खेलों में प्रतिभाग करते हैं।

प्रमुख सचिव द्वारा पार्क की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि इस पार्क को मॉडल खेल मैदान/पार्क मानते हुए इसी प्रकार अन्य खेल मैदान विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में भी निर्मित कराए जाएँ। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कैमरा लगाने एवं बैडमिंटन कोर्ट में सिंथेटिक मैट लगवाने हेतु निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पार्क में खेल रहे बच्चों को बिस्किट एवं टॉफी का वितरण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया तथा खेल को जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया गया। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने भरथापुर के विस्थापित परिवारों के लिए ग्राम पंचायत सेमरहा में चिन्हित स्थल, सेमरहना में निर्मित अन्नपूर्ण भवन व गौशाला, परवानी गौढ़ी में स्थापित टी.एल.आर. प्लांट तथा तहसील नानपारा अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायज़ा लिया। सेमरहना में विस्थापित परिवारों के लिए चिन्हित स्थान के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने एसडीएम मिहींपुरवा राम दयाल, तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार व बीडीओ मिहींपुरवा विनोद यादव को निर्देश दिए कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे बंदोबस्त सुनिश्चित किए जाएँ कि विस्थापित परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सेमरहना गौशाला के निरीक्षण के दौरान ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं पर प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय को निर्देश दिया कि कुछ अतिरिक्त स्थानों पर अलाव जलवाए जाएँ। यहाँ स्थापित 05 किलोवाट के गोबर गैस प्लांट के क्रियाशील होने तथा उससे उत्पादित ऊर्जा के माध्यम से चारा कटिंग मशीन व अन्य उपकरण संचालित होने पर प्रमुख सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अधिक आयु के नर पशुओं का बधियाकरण करा दिया जाए, ताकि पशुओं के बीच संघर्ष में छोटे पशु घायल न हों। गौशाला के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने सीडीओ के साथ 14 केयर टेकरों को कंबल का वितरण भी किया।

उल्लेखनीय है कि जनपद के दो-दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिन देर शाम प्रमुख सचिव ने विकास खण्ड तेजवापुर के उ.प्रा.वि. बेड़नापुर परिसर में 17.43 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कंपोज़िट विद्यालय (प्री-प्राइमरी से कक्षा 12) का भी निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें