Bahraich : प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

Bahraich : प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले रणवीर प्रसाद ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सी.एम. डैश बोर्ड, अन्नपूर्णा भवनों के संचालन व निर्माण कार्य तथा धान खरीद कार्य की समीक्षा की। प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने सीएम डैश बोर्ड की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन विभागों की रैकिंग संतोषजनक नहीं है वे अपने-अपने विभाग से समन्वय कर रैकिंग में अपेक्षित सुधार लाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त संदर्भाे का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। किसी भी दशा में संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। संदर्भाे के गुणवत्तापरक निस्तारण पर विशेष ध्यान दें ताकि सम्बन्धित फरियादी निस्तारण की कार्यवाही से पूरी तरह संतुष्ट हो सके।

प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देषित किया कि सोलर स्ट्रीट लाइट योजनार्न्तगत ग्रामीण बाजारों मे लगाये गये सोलर स्ट्रीट लाइट का सत्यापन नियमित रूप से करते रहे। उद्यान विभाग की समीक्षा मे निर्देषित किया गया कि उद्यान विभाग द्वारा विकसित किये गये विभिन्न उद्यानों से सम्बन्धित फोटो ग्राफ्स एवं लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराये। विद्युत विभाग की समीक्षा अर्न्तगत अधिषाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच को निर्देषित किया गया कि षहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे खराब ट्रान्सफार्मर की मरम्मत हेतु निर्धारित समय का अनुपालन किया जाय और विगत माहों में मरम्मत किये गये ट्रान्सर्फामरों की सूची क्षेत्र सहित उपलब्ध कराये।

प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने कृषि विभाग की समीक्षा अर्न्तगत किसानों मे डी0 बी0 टी0 रसायन का कृषकों मे किये गये वितरण का सत्यापन करायें तथा कृषकों के फीडबैक से अवगत कराये। पी0एम0कुसुम योजनार्न्तगत कृषकों मे वितरित 428 सोलर पम्प का सत्यापन कराये एवं यन्त्र की उपयोगिता से अवगत कराये।

अन्नपूर्णा भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि निमार्णाधीन अन्नपूर्णा भवन को यथाशीघ्र पूर्ण कर उन्हें हैण्डओवर कराते हुए संचालन कराया जाय। उन्होनें यह भी कहा कि निमार्णाधीन अन्नपूर्णा भवनों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। श्री प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभागीय लाभार्थियों से वार्ताकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की वास्तविक जानकारी प्राप्त करें। धान खरीद की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर शासन की मंशानुरूप धान की खरीद सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि धान खरीद में छोटे काश्तकारों को प्राथमिकता प्रदान की जाय।

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने पीएम सूर्यघर, सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, विद्युत आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने, कृषि यन्त्रों का वितरण, खाद, बीज की उपलब्धता सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र डीडीओ राज कुमार, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, पीडी डीआरडीओ मनीष कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें