बहराइच : चंद्र पॉली क्लिनिक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई

बहराइच ( पयागपुर तहसील )l पयागपुर के चंद्रा पॉली क्लिनिक में लापरवाही से किए गए ऑपरेशन के कारण एक प्रसूता की जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की हालत बिगड़ी, जिसके बाद उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता रहा। पीड़ित परिवार ने अब न्याय की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

​पयागपुर के कोट बाजार निवासी रोहित विश्वकर्मा की पत्नी सोनी (25) को 26 अगस्त को उनकी बहन और परिवार के सदस्यों ने प्रसव के लिए चंद्रा पॉली क्लिनिक में भर्ती कराया था। कुछ जांच के बाद, डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा ने डॉ. एसके पाठक के साथ मिलकर सोनी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद सोनी की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा ने उसे बाराबंकी बाईपास स्थित अपने परिचित के अस्पताल, सुमन ट्रामा सेंटर, में भर्ती करवाया।
​रोहित ने बताया कि सुमन ट्रामा सेंटर में उनसे इलाज के लिए 63,000 रुपये लिए गए, जिसके लिए उन्होंने अपना खेत तक बेचना पड़ा। देर रात करीब 10 बजे, अस्पताल के डॉक्टरों ने सोनी को कहीं और रेफर करने की बात कही, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें लखनऊ के खुर्रम नगर स्थित प्रेसीजन हॉस्पिटल ले गए।
​प्रेसीजन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि सोनी की किडनी और लीवर बुरी तरह से डैमेज हो गए हैं और उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। डॉक्टरों ने रोहित को बताया कि मरीज की हालत बहुत गंभीर है और कई दिनों से उन्हें बॉथरूम भी नहीं हुआ है। रोहित ने बताया कि इस इलाज में अब तक करीब 2 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

रोहित ने लगाई गुहार, पर नहीं मिली मदद

​सोनी की हालत बिगड़ती देख, रोहित विश्वकर्मा ने पयागपुर लौटकर चंद्रा पॉली क्लिनिक के डॉ. शैलेंद्र वर्मा से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

आखिरकार सोनी ने तोड़ा दम

​4 सितम्बर को इलाज के दौरान सोनी की मौत हो गई। रोहित और उनके परिवार वाले सोनी का शव लेकर लखनऊ से अपने घर वापस आ गए, जहां वे अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पीड़ित परिवार ने इस मामले में प्रशासन से न्याय और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें