
बिजली की गजब कटौती, इन्वर्टर की भी बज जाती हैं सीटी
Bahraich: बिजली महकमा भी गर्मी के मौसम में रंग बदल लेता हैं। विभाग जमकर कटौती कर रहा है। विद्युत उपभोगता भी पंखा डोलते परेशान हो गए है, बेचारे कुछ कह भी नही पा रहे। चिपचिपाहट भरी गर्मी के साथ बिजली की कटौती से अब तो इनवर्टर की भी सीटी भी बजाने लगी है। पर क्या मजाल विद्युत कर्मी विद्युत उपभोक्ताओं पर कुछ रहम कर लें।
तमाम विद्युत उपभोक्ताओ का आरोप हैं कि बिजली गुल होने पर विद्युत कर्मी फोन का स्विच भी ऑफ कर लेते हैं जिससे कोई भी विद्युत उपभोक्ता अपनी परेशानी उनसे न कह सके। वैसे काफी दिनों से हो रही बिजली कटौती को लेकर विद्युत उपभोगताओं का गुस्से को लेकर पारा सातवें आसमान पर है जिनका गुस्सा सड़कों पर कभी भी फूट सकता है।
इस मामले पर एसडीओ रजनीश मिश्रा का कहना है कि “रोस्टर हिसाब से तो विद्युत् उपभोगताओं को सप्लाई दी जा रही हैं वैसे मोहर्रम जैसे त्योहार पर किसी प्रकार की जनहानि व पशु हानि न होने पाए के लिए लाईन काटी जाती है या फाल्ट होने पर एसा होता है बाकी दिनों में सप्लाई बराबर मिलती हैं “
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/