बहराइच : जिले के डाकघरो में ₹10 से लेकर 100 तक पोस्टल आर्डर नहीं, लोग परेशान

बहराइच : नानपारा से लेकर जिला मुख्यालय तक के डाकघरों में ₹10 से लेकर किसी भी धनराशि के पोस्टल ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण जरूरतमंद लोग परेशान हैं। जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर के कर्मियों का कहना है कि पोस्टल ऑर्डर उपलब्ध नहीं हैं, कुछ दिनों में आने की संभावना है। जबकि नानपारा प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर जितेंद्र यादव का कहना है कि नानपारा में पोस्टल ऑर्डर करीब एक वर्ष से नहीं हैं। इस संबंध में लिखापढ़ी की गई है, जब उपलब्ध होंगे तब दिए जाएंगे।

इस संबंध में समाजसेवी एवं अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि नानपारा डाकघर में स्टाफ की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा, यहां पोस्टल ऑर्डर भी उपलब्ध नहीं हैं, जिन्हें शीघ्र उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

मालूम हो कि जिले भर के डाकघरों में पोस्टल ऑर्डर न होने को लेकर चर्चा है कि भारी संख्या में लोग सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (RTI) के तहत विभिन्न कार्यालयों में आवेदन करते हैं। बढ़ती RTI की संख्या को देखते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा जानबूझकर पोस्टल ऑर्डर नहीं भेजे जा रहे हैं, क्योंकि पोस्टल ऑर्डर उपलब्ध रहने पर RTI का उपयोग बढ़ेगा और अधिकारियों पर कार्यभार बढ़ेगा।

वहीं, पीड़ित नागरिकों एवं RTI कार्यकर्ताओं ने जिले भर के विभिन्न डाकघरों में पर्याप्त मात्रा में पोस्टल ऑर्डर उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत