जरवल/बहराइच। अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से विजली का पोल टूटकर गिर गया। पोल टूटने से दो सौ की आबादी पांच दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से नया पोल लगवाकर सप्लाई बहाल करने की मांग की है। बताते चले 33/11 जरवलरोड विद्युत उपकेंद्र के अन्तर्गत झुकिया के टेपरा गांव में 29 जून को अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर लगने से सम्पत लाल के घर के पास एलटी लाइन का पोल टूटकर जमीन पर गिर गया,
जिससे केबिल इधर उधर लटक गयी। पोल टूटने से करीब दो सौ की आबादी पांच दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है। गनीमत रही कि पोल टूटने के दौरान कोई हादसा नही हुआ। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत उपकेन्द्र जरवलरोड पर दी। पोल न लगने से नाराज ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पोल लगवाकर आपूर्ति शुरू करने की मांग की है।
पांच दिन बाद भी गांव की विजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण राम कुमार, रामावती, बाबू लाल, लीलावती, छोटेलाल, चन्द्रावती, आशाराम, धनराजा, राम चन्दर समेत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।