Bahraich : गैर इरादतन हत्या मामले में पुलिस को सफलता, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Rupaidiha, Bahraich : थाना रुपईडीहा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाक़त्ल डंडा भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि उपनिरीक्षक सर्वेश चंद्र, उपनिरीक्षक शिवानंद सिसोदिया एवं आरक्षी सिकंदर राजभर की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सोमवार को कुतुबुद्दीनपुरवा भटपुरवा मोड़ के पास से अभियुक्त हसीब पुत्र हबीब अहमद निवासी बनकुरी थाना रुपईडीहा उम्र लगभग 24 वर्ष को दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद किया गया, जिसे विधिवत सील कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुपईडीहा में गैर इरादतन हत्या से संबंधित मुकदमा दर्ज था। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत अभियुक्त को माननीय न्यायालय सदर, बहराइच में प्रस्तुत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें