
बहराइच : स्थानीय पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में उसे सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि थाना रूपईडीहा क्षेत्र अंतर्गत 13 जुलाई को ग्राम निधिनगर संकल्पा से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने की घटना को लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में 31 जुलाई की रात्रि को उप निरीक्षक राहुल सरोज, महिला कांस्टेबल दीक्षा पटेल, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एवं राणा प्रताप कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए बालिका को बाबागंज मल्हीपुर तिराहे से सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस द्वारा पीड़िता को थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए मेडिकल परीक्षण एवं अन्य प्रक्रिया हेतु उसे सदर अस्पताल, बहराइच भेजा गया।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय