बहराइच : ढाबे पर पुलिस का छापा, एक किलो 600 ग्राम चरस के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

मिहींपुरवा/बहराइच l पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के कड़े निर्देशों का पालन करते हुए यातायात वाहन चेकिंग के दौरान लखीमपुर नानपारा हाईवे तुलसीराम पुरवा के निकट जंगल ढाबे के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उप जिला अधिकारी मिहिपुरवा अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्र अधिकारी हर्षिता तिवारी, थाना प्रभारी मोतीपुर आनंद चौरसिया, रेंज अधिकारी ककरहा धर्मेंद्र कनौजिया एवं पुलिस फोर्स सहित एसडीएम ने जंगल ढाबे पर छापा मारा जहां उन्हें अवैध रूप से नशे के पदार्थ चिप्पड़ ,नेपाली करेंसी ,अवैध असलाहा बरामद हुआ था।

जिसकी मौके पर निरीक्षण के बाद पुलिस प्रभारी आनंद चौरसिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरामद अवैध सामान के आधार पर चार अभियुकतो को जेल रवाना किया, जिसमें आकाश बाल्मीकि पुत्र सुरेश वाल्मीकि निवासी अज़ीज़नपुरवा उम्र 20 वर्ष, 2 मोहम्मद मोहसिन पुत्र समसूलुल्लाह निवासी कल्लूगौढी 30 वर्ष, मोहम्मद कैफ पुत्र मोहर्रम अली निवासी मोतीपुर उम्र 19 वर्ष, मुकद्दर पुत्र मोहर्रम अली निवासी मोतीपुर उपरोक्त थाना मोतीपुर निवासी के पास एक किलो 600 ग्राम चरस एक देसी 12 बोर बंदूक और 2 चाकू, 376200 नेपाली करेंसी की बरामदगी पर स्थानीय थाना मोतीपुर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक जनार्दन गिरी ,उप नि अजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल शैलेश सिंह, हेड कां अमरेश कुमार राय, हेड कां स्वामीनाथ खरवार, हेड कां0 श्याम सुंदर, कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल प्रमोद कुमार के द्वारा करवाई को अंजाम दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ