
Rupaidiha, Bahraich : थाना रुपईडीहा क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आने पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को राहत मिली है। बाबागंज थाना क्षेत्र निवासी गुलाम गौस पुत्र मो. सलीम के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के 800 रुपये निकाल लिए गए थे। पीड़ित की शिकायत पर थाना रुपईडीहा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल एनसीआरपी पर मामला दर्ज कराया।
प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेकधर द्विवेदी तथा कांस्टेबल बबलू कुमार द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। साइबर टीम एवं तकनीकी सहयोग से मामले की जांच करते हुए ठगी गई धनराशि को नियमानुसार पीड़ित के खाते में वापस करा दिया गया।
पुलिस ने पीड़ित को भविष्य में साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी और आम जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें अथवा ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही नजदीकी थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी सूचना देने की सलाह दी गई है।










