बहराइच : बेहतर पुलिसिंग के लिए कोतवाल व चौकी इंचार्ज हुए सम्मानित

बहराइच ,बाबागंज: आदर्श थाना रुपईडीहा के कोतवाल रमेश सिंह रावत को उनके उत्कृष्ट कार्य और ऐतिहासिक पुलिसिंग सेवा हेतु जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था आदर्श समाज सेवा समिति, उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया।

कोतवाल रमेश सिंह रावत को उनके अनुकरणीय कार्यों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के प्रति समर्पित सेवाओं को देखते हुए समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री रावत पहले भी अपनी कुशल नेतृत्व शैली, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की बेहतर निगरानी और जनसंपर्क में सक्रिय भूमिका के लिए सम्मानित हो चुके हैं।

इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मिश्रा ने कहा कि थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत की विभागीय कार्यों के साथ आम जनमानस के प्रति सेवा भाव को देखकर क्षेत्रीय लोगों में कानून के प्रति विश्वास और भरोसा बढ़ा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इसका पूरा श्रेय उनकी टीम को जाता है। सभी अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक हर कोई बेहतर से बेहतर सेवा दे रहा है। सम्मान मिलने से बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और साथ ही क्षेत्रीय जनता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

वहीं, थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिन-रात सजगता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए अपराध निरीक्षक रणजीत यादव, चौकी प्रभारी बाबागंज दीपक सिंह और आरक्षी आजाद सिंह को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री जगराम वर्मा, संरक्षक सुभाषचन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष विनोद गिरि, उपाध्यक्ष मो. कौसर, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम, अरुण सिंह, रामबरन वर्मा, शाहिद हुसैन, उमेश गौतम सहित कई समिति पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें