Bahraich : दो मोटरसाइकिल चोरी के शातिर अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, 14 मुकदमों में था वांछित

Mihinpurwa, Bahraich : थाना मोतीपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी अनिल उर्फ मसूक अली (50 वर्ष), पुत्र सरफराज अली, निवासी टेगनहा, थाना धौरहरा, जनपद लखीमपुर खीरी, को मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी के पास संदिग्ध स्थिति में रोककर पूछताछ की गई।

सघन पूछताछ में उसने दो मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात कबूल की। आरोपित ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले तहसील मिहिपुरवा से एक और दूसरी मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP 40 AY 1368) और UP 32 BP 1348 मोटरसाइकिल बरामद की।

पुलिस ने जांच में पाया कि इस शातिर अपराधी पर 2012, 2013, 2019 और 2020 में दर्ज कम से कम 14 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें