बहराइच : रुपईडीहा में त्यौहारों को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

बहराइच, रुपईडीहा: आगामी पर्व कजरी तीज, गणेश चतुर्थी और बारावफ़ात के मद्देनज़र शांति और सौहार्द बनाए रखने हेतु सोमवार को प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल ने थानाक्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान पुलिस टीम ने भीड़भाड़ वाले बाजार और मुख्य मार्गों में गश्त कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था का संदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है। क्षेत्र के सभी स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा नियमित गश्त के साथ-साथ एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई भी की जा रही है।

उन्होंने स्थानीय नागरिकों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षकगण, कांस्टेबल और पुलिस बल के अन्य जवान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें