Bahraich : गोकशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

  • पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में गोकश का किया हाफ इनकाउंटर

Bahraich : थाना जरवल रोड पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के क्रम में ग्राम मुड़ियाडीह थाना जरवल रोड के जंगल मे मुड़ियाडीह के कुछ लोगों ने गोवंश काट दिए और मांस लेकर निकलने वाले है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड द्वारा जंगल मुड़ियाडीह में SSI बिन्देश्वरी यादव, उप० नि० दिनेश कुशवाहा, आरक्षी शुभांशु, आरक्षी राम सागर, हे० का० रणजीत सिंह, आरक्षी राजीव यादव आदि के साथ पहुंचने पर तीन लोग कटे जानवर के मांस के मय बांका रस्सी व साथ दिखाई दिए।

पुलिस को देखते ही भागने लगे और पुलिस के पीछा किए जाने पर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया l पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किए जाने पर एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसको घेर कर पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान जाफ़र पुत्र मुश्ताक निवासी मुड़ियाडीह थाना जरवलरोड के रूप में हुई ।अभियुक्त को पैर में गोली लगी है जिसे उपचार हेतु CHC जरवल भेजा गया है, एवं मौके से दो अन्य हकीम पुत्र ताहिर निवासी उपरोक्त व रिज़वान् पुत्र सैयद निवासी देवपासिया कटराबाजार गोण्डा को गिरफ्तार किया गया है।

एक अन्य युवक अभियुक्त अकबर अली भागने मे सफल रहा है।अभियुक्त जाफ़र पुत्र मुश्ताक निवासी मुड़िया डीह थाना जरवल रोड के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस, एवं मौके से कटे गोवंश के मांस, बांका और रस्सी बरामद किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें