
बहराइच : बहराइच में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश का नाम दीपक कश्यप है, जो जनपद श्रावस्ती का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि दीपक कश्यप और उसके साथी ने बाइक और 5,100 रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वे बाइक से नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने हाड़ा बसेरी नहर के पास उन्हें घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दीपक कश्यप के बाएं पैर में गोली लग गई।













