बहराइच : नाबालिग से दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच, रूपईडीहा । थाना रूपईडीहा क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक धन जी सिंह व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त वहीद उर्फ पोपला पुत्र अकरामुद्दीन निवासी ग्राम करीमगांव को रूपईडीहा प्राइवेट बस अड्डे से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ