बहराइच : पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, ये था पूरा मामला


फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हरेन्द कुमार मिश्र ने वांछित अभियुक्त सकलैन उर्फ मो. सकलैन पुत्र सिपतैन को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त पर फिरोज अहमद निवासी डिहवा शेरबहादुर सिंह से विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी करने का आरोप था। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बढौली पड़ाव से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि थाना कैसरगंज में अभियुक्त मो0 सकलैन के विरूद्ध पंजीकृत मु०अ०सं० 70/2023, धारा 419/420/467/468/471/406 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस काफी दिनो से अभियुक्त की तलाश मे थे। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम मकसूदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ का रहने वाला है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कौसर अली, जंगबहादुर वर्मा और चन्द्रभान यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई