
Visheshvarganj, Bahraich : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, विशेष्वरगंज पुलिस ने 30 सितंबर को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी पयागपुर के मार्गदर्शन में, थानाध्यक्ष राजू कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त पूरन वर्मा उर्फ राजेश कुमार, पुत्र श्यामलाल वर्मा, निवासी श्रीनगर चौराहा, जमुनहा कला को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मु.अ.सं. 352/25, धारा 305, 317(2) BNS से संबंधित मामले में की गई।
अभियुक्त के पास से तीन पैकेट नमक, 250 ग्राम चीनी, 500 ग्राम मटर, 100 ग्राम चाय पत्ती और 10 रुपए का एक पैकेट मसाला सहित चोरी का सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तारी में मुख्य रूप से उप निरीक्षक नरसिंह, थाना विशेष्वरगंज शामिल रहे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। यह अभियान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करने में सहायक साबित होगा।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार










