बहराइच : हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफतार

क़ुतुब अंसारी 
बलहा ( बहराइच ) विगत 7 जनवरी को को ग्राम पंचायत तुलसीपुर थाना रुपैडिहा क्षेत्र में जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 8/ 2019 धारा 302 भारतीय दंड विधान बनाम अभियुक्त एक नसीम आदि चार लोगों को पंजीकृत किया गया था
मृतक गुलाम रसूल उर्फ कल्लू की चाकू से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी यह हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए सर्विलांस टीम व थाना रुपैडिहा पुलिस ने 02 अभियुक्त गणों को आज दिनांक 11 जनवरी 2019 को नानपारा रुपईडीहा रोड पर एसएसबी कैंप के उत्तरी सिरे से ग्राम मधुबन को जाने वाले मार्ग के मोड़ पर गिरफ्तार किया गया है
अभियुक्त जाकिर की निशानदेही पर ग्राम तुलसीपुर से घटनास्थल को जाने वाले रास्ते से पूर्व की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के दक्षिण तरफ स्थित तय्यब अली के गन्ने के खेत के किनारे लगे मूजा में छुपा कर रखा गया आला कत्ल चाकू बरामद किया गया विवेचना से धारा 34/ 201 भारतीय दंड विधान 4/ 25 की बढ़ोतरी की गई गिरफ्तार अभियुक्त गण 1 जाकिर पुत्र ननकू निवासी गण तुलसीपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच 2 इसरार और सुमन पुत्र शहादत और कोई शेख निवासी तुलसीपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
गिरफ्तार गिरफ्तारी टीम प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा आदर्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव हेड कांस्टेबल सुभाष यादव कांस्टेबल शकील अहमद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें