Bahraich : रुपईडीहा के रामलीला चौराहा पर स्तंभ निर्माण कार्य अंतिम चरण में, सौंदर्यकरण को मिलेगी नई पहचान

Rupaidiha, Bahraich : नगर पंचायत रुपईडीहा क्षेत्र में चल रहा रामलीला चौराहा सौंदर्यकरण परियोजना अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। चौराहे पर निर्मित हो रहे आकर्षक स्तंभ (पिलर) पर टाइल्स लगाने का कार्य तेज़ी से जारी है। स्तंभ निर्माण कार्य पूरा होने के बाद चौराहे का स्वरूप पूरी तरह बदल जाने की उम्मीद है। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य ने बताया कि रामलीला चौराहा हमारे नगर की पहचान है।

यहाँ पर स्तंभ निर्माण व सौंदर्यकरण कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि रुपईडीहा शहर साफ-सुथरा, आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बने। नगर की छवि सुधारने वाले ऐसे विकास कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। आने वाले दिनों में चौराहे पर सजावटी लाइटों, हरियाली और सड़क किनारे सुधार कार्य भी किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को बेहतर वातावरण और सुचारु यातायात सुविधा मिल सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह चौराहा नगर का मुख्य प्रवेश बिंदु है और यहां सौंदर्यकरण कार्य लंबे समय से प्रतीक्षित था। टाइलिंग के साथ-साथ आसपास की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और संतुलित डिजाइन से यहां एक नया और आधुनिक लुक तैयार किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें