
Bahraich : विशेश्वरगंज के ग्राम सभा कंछर में लंबे समय से गंदगी की समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में कूड़े के ढेर और बंद पड़ी नालियां हालात को और खराब कर रही हैं।
नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण पानी एक ही जगह जमा रहता है, जिससे चारों ओर बदबू फैल रही है। यह जमा हुआ पानी मच्छरों के पनपने का एक बड़ा कारण बन गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
स्थानीय निवासियों प्रेम प्रकाश, राजेश कुमार, राजू पाठक, मेलाराम और सूरज पाठक ने बताया कि इस गंभीर समस्या पर न तो ग्राम प्रधान और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहा है। उनका कहना है कि अब तक इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कूड़े के ढेरों को नहीं हटाया गया तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा और बढ़ जाएगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी