
Bahraich, Payagpur : उप जिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे ने पयागपुर तहसील क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लागू “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” की सच्चाई जानने हेतु रात्रि गश्त की और पेट्रोल पंप संचालकों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी।
उप जिलाधिकारी पयागपुर ने बताया कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यदि शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शासन की मंशा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह गाइडलाइन जारी की गई है। बिना हेलमेट पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर कम की जा सकती है।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर, पूर्ति निरीक्षक ललित कुमार पाठक सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा