बहराइच : ग्यारह सौ दिप प्रज्वलित कर लोगो ने की महाआरती, देवी दरबार मे उमड़ी भक्तों की भीड़

फखरपुर/बहराइच l फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों चारों तरफ नवरात्रि की धूम है। जगह-जगह देवी मंदिरों और पांडालों में मां की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा- अर्चना बिधि बिधान से की जा रही है। अलल सुबह से ही गजाधारपुर क्षेत्र के देवी मंदिरों और पंडालों में देवी भक्तों की भारी भीड़ दिखाई पड़ती है, जो यहां पर पूजा अर्चना करके देवी मां को प्रसन्न करने के प्रयास कर रहे हैं।

गजाधरपुर में स्थित देवी मां के पण्डाल में अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर देवी पंडाल में आयोजित महाआरती क्रम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रहीमुख्य अतिथि पूर्व कैबनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने देवी मां का आरती पूजन किया।

मन्दिर प्रबन्धक नान बाबा व अध्य्क्ष रामु गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर महा आरती की सुरुवात की इस मौके ग्यारह सो दीपक जलाकर मौजूद समस्त लोगो ने महा आरती की भजन गायक पण्डित मनोज मिश्रा व रजनी मिश्रा ने माँ के जागरण गीत गाए आए हुए श्रद्धालू भजनो पर नाचने लगे मंदिर के  पुजारी व प्रबन्धक  नान बाबा ने बताया कि यहाँ आकर सच्चे मन से जो भी भक्त माँ के दर्शन और पूजन करते है उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।

अध्यक्ष रामु गौड़ ने बताया प्रसिद्ध नव दुर्गा देवी मंदिर और मनकमेश्वशर मंदिर पर नवरात्र में भक्तो की भारी भीड़ रहती सबकी मनोकामना पूर्ण होती है। कार्यकर्ता हुए सम्मानित इस पंडाल में कमेटी सदस्यो को चुन्नी व अंगोछा देकर सम्मानित किया गया ।

आज अखण्ड भण्डारे के साथ कन्याभोज भी कराया गया।इस मौके पर मनोज मिश्रा रामु गौड़, गुड्डू गौड़,भुनेश डॉ शिवकुमार ,नरेस वर्मा,रामनरायन, दीपक नन्दू ग्राम प्रधान राजू वर्मा,केके पण्डित बंटी शुक्ला हिर्दय राम गुप्ता, विजय सिंह सुरेस पाल तारा चन्द्र, आरजू,रमन गौड़ अन्नू गौड़,सावली प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे l 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल