Bahraich : रुपईडीहा में लोगों ने सामूहिक रूप से सुना ‘मन की बात’

Bahraich : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को प्रसारित किए गए मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को रुपईडीहा क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य सहित स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से सुना। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता रतन अग्रवाल व भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्रा के कार्यालय सहित कई अन्य स्थानों पर भी किया गया, जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के माध्यम से देश की उपलब्धियों, युवाओं की भूमिका, स्वच्छता अभियान, खेलों के प्रोत्साहन, आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना तथा सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक संदेशों से उपस्थित लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और राष्ट्र सेवा के प्रति संकल्प और भी मजबूत हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें