Bahraich : मानवाधिकारों की रक्षा के लिए रूपईडीहा में जुटे लोग, शांतिपूर्ण मार्च निकाला

Rupaidiha, Bahraich : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों के साथ हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में सोमवार को रूपईडीहा में जनाक्रोश देखने को मिला। सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और मानवाधिकारों की रक्षा की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर से एकत्र होकर मार्च की शुरुआत की।

चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने धार्मिक स्वतंत्रता, मानवता और शांति के समर्थन में अपनी बात रखी। उन्होंने ने कहा कि किसी भी देश में निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार सभ्य समाज के लिए कलंक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर गंभीर संज्ञान लिया जाना चाहिए। विश्व समुदाय से अपील की कि धार्मिक सहिष्णुता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शन पूरी तरह अनुशासित और शांतिपूर्ण रहा। स्थानीय प्रशासन की निगरानी में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विवेक शुक्ला, राम जानकी मंदिर रूपईडीहा के महंत जानकी दास, कृष्ण मोहन सिंह, दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष बलराम मिश्रा, डॉक्टर सनत कुमार शर्मा, विष्णु चौरसिया, कृष्ण गोपाल शर्मा, महंत भगवान दास, संदीप, जीतू कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें