
Visheshwarganj, Bahraich : बहराइच जिले के ब्लॉक विशेश्वरगंज के तहत आने वाले ग्राम सभा नेठिया के मजरा विसई डिहवा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क की खराब हालत के कारण राहगीर, खासकर बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को आवागमन में बहुत मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क के खड़ंजे उखड़ गए हैं और जगह-जगह एक-एक फुट गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे पैदल चलना और वाहनों से गुजरना दोनों ही जोखिम भरा हो गया है।
स्थानीय शिकायतों को किया गया नजर अंदाज
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की है, लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जब स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, वहां से भी केवल आश्वासन मिला और कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
बारिश में और भी बढ़ जाती है परेशानी
हनुमंत लाल, मिश्रीलाल, सूरज लाल, चंदन तिवारी, ननकू ज्ञानचंद, अखिलेश, आनंद, राहुल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में यह सड़क और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। गड्ढों में पानी भर जाने से फिसलन बढ़ जाती है, जिससे लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोग सुरक्षित रूप से आवाजाही कर सकें और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो सके।