
नानपारा, बहराइच। नवाबगंज घंटाघर के निकट मुख्य सड़क पर दिन में कई बार जाम लगने की समस्या रहती है। जाम का मुख्य कारण अवैध अतिक्रमण है। मालूम हो कि नवाबगंज होकर भारी वाहनों से सामान जिला श्रावस्ती के बॉर्डर के गांव तक पहुंचता है।
इसलिए, नवाबगंज के घंटाघर से जाने वाली सड़क बहुत व्यस्त रहती है। अवैध कब्जे के कारण इस सड़क पर वाहनों का निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जब से ट्रैफिक पुलिस वहां पर नहीं रहती, यह समस्या और भी बढ़ गई है।
कस्बा नवाबगंज ग्राम पंचायत है, जिसके कारण यहां पर आवश्यक सुविधाओं की कमी है। स्थानीय प्रशासन को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।
यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से आई आफत, सड़कों पर भरा पानी, घरों के डूबने का बढ़ा खतरा