
- शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाए जाएँ त्यौहार – एसडीएम
Jarwal, Bahraich: रिमझिम फुहारों के बीच जरवल पुलिस ने गैलेक्सी मैरिज हॉल में आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने की। बैठक में नगर पंचायत जरवल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीएम कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले दुर्गा पूजा और दशहरा महोत्सव को लोग शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाएँ। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी लोगों को टिप्स दिए गए।
जरवल रोड के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे पुलिस आपकी सेवा में लगी है। इसलिए आगामी त्यौहार को शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाएँ और ध्वनि प्रदूषण का विशेष ध्यान रखें। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने विचार भी साझा किए और कहा कि हमारे लिए लोगों के लिए दरवाजे 24 घंटे खुले रहते हैं।
इस अवसर पर जरवल चौकी इंचार्ज शिवम कनौजिया के अलावा बड़ी संख्या में लोग बैठक में शामिल हुए। अंत में चौकी इंचार्ज शिवम कनौजिया ने बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और जलपान की व्यवस्था भी करवाई।
ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली
Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात












