
Payagpur, Bahraich : थाना पयागपुर क्षेत्र में लगातार कई घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को दहशत की जद में ला दिया है। घटनाओं का खुलासा न होने से लोगों का प्रशासन पर विश्वास कमजोर हो गया है और वे अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। वहीं पुलिस अभी तक घटनाओं के खुलासे के लिए प्रयास कर रही है।
माह जनवरी 2026 आते ही पयागपुर थाना क्षेत्र में अपराधों की संख्या बढ़ गई। एक के बाद एक बड़ी जघन्य घटना ने क्षेत्रवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया। जनवरी में ही पयागपुर बस स्टॉप पर किराए के मकान में रहकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान चला रहे विष्णु गुप्ता की विवाहिता और उनकी दो बेटियों का शव घर के पीछे स्थित तालाब में मिला, जो पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना।
इतना ही नहीं, पयागपुर वासी इस घटना को भुला न सके थे कि कोटबाजार निवासी जगदेव यादव की निर्मम हत्या की खबर आई। पुलिस अभी तक अंधेरे में तीर चला रही है और हत्यारों तक पहुंचने में समय लग रहा है। मृतक जगदेव के परिजन रो-रो कर बुरा हाल हैं, जबकि राजनीतिक दलों के लोग उनके घर पहुंच कर ढाढ़स बंधा रहे हैं।
घटना का खुलासा न होने के कारण सूर्य ढलते ही कोटबाजार और आसपास के लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं। अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन कब तक अपराधियों तक पहुंच पाता है।










