
बहराइच: श्रवण मास में नेपालगंज स्थित बागेश्वरी मंदिर में खडेश्वर महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रुपईडीहा पुलिस ने सीमा क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।
थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी टीम ने सीमावर्ती इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना प्रभारी ने श्रद्धालुओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/