Bahraich : 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत

Payagpur, Bahraich : थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जिस कदर वाहन में फंसा कर घसीटते हुए बुधवार सुबह 6:00 बजे सरेआम भूपगज बाजार से होकर मलूक सिंह पुरवा गांव के सामने छोड़कर हत्यारे फरार हुए जिसकी सूचना पाकर आसपास के सैकड़ो लोग पहुंचे जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंची है।

हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है । प्रत्यक्षदर्शिओं के मुताबिक बुधवार सुबह 5 से 6:00 बजे के बीच एक फोर बिलर भूपगंज बाजार बीच मार्ग से होकर तेज रफ्तार से निकली जो बबया नाला रेलवे लाइन के किनारे मलुकसिह पुरवा गाव के सामने युवक के शव को छोड़कर फरार हो गया l अज्ञात युवक के शव को इतना घसीटा गया है जिसके शरीर पर ना तो वस्त्र बचा और ना खाल इस प्रकार की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है l इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें