बहराइच : पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना मेले का आयोजन

मिहींपुरवा l ब्लॉक सभागार में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजन, एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तरफ से सयुंक्त रुप से किया गया। इसमें कुल 243 युवाओं ने साक्षात्कार दिया जिसमें 172 का चयन किया गया।

मेले का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र मदेशिया ने सयुंक्त रुप से किया। रोजगार मेले में कई निजी कम्पनियों जैसे  पंक परिधि, पीएम इण्टरप्राइजेज, भारतीय जीवन बीमा निगम, शिवशक्ति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड सहित आठ कम्पनियों ने अलग अलग जांब  के लिए टेबल लगाया।

कम्पनियों ने आटोमोबाइल, मेडिकल, मोबाईल, काल सेन्टर, डाटा इंट्री , व्यूटीपार्लर, व मैन पावर के लिए बहराइच, लखनऊ, गुड़गांव, दिल्ली, राजस्थान, अहमदाबाद में कार्य के लिए साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर मेला प्रभारी राहुल बाजपेयी, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति पाण्डेय, जिला कौशल मिशन प्रबंधक बृजेन्द्र मौर्या, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भानुप्रताप, आइटीआइ नानपारा के कार्यादेशक संजय अरोड़ा, अजमल, पीयूष तिवारी, पल्टूराम, देवेन्द्र बाजपेयी, संदीप वर्मा, अजय शर्मा, उपेन्द्र कुमार, निरंजन लाल, रवि शंकर पाठक, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल