Bahraich : गांव में बने पंचायत भवन बदहाली की ओर

Payagpur, Bahraich : पयागपुर क्षेत्र के गांव में बने पंचायत भवन जर्जर होकर बदहाली की ओर जा रहे जिसके कारण पंचायत भवन के अंदर घुसने से पहले लोगों की रूह काप जाती है। ग्राम पंचायत रजवापुर के दरियन पुरवा मैं वर्ष 2010 में बना पंचायत भवन की दिवाले दरक चुकी है बरसात के समय छत से पानी टपक रहा लोग इस पंचायत भवन के अंदर जाने से डर रहे शासन के निर्देशन पर पंचायत भवन में लगाए गए सीसी फुटेज खराब पड़े हैं गांव के ननकऊ सानू अब्दुल हसन मुकद्दर हबीब अहमद आदि ने बताया कि बाबू साहब पंचायत भवन कभी-कभी खुलता है
पंचायत भवन के अंदर घूसना खतरे से खाली नहीं है।

इसी प्रकार बेलवा पदूम में बना पंचायत भवन देखने में तो अच्छा लगता लेकिन पंचायत भवन का सीसी फुटेज 2 वर्षों से बंद है पंचायत भवन के बगल लगा सरकारी हैंड पंप खराब पड़ा है कमरे में गंदगी भरा हुआ है ग्राम प्रधान कहते हैं कि 2 वर्ष पूर्व पंचायत भवन में रखा बैटरा चोर उठा ले गए थे इसलिए सीसी फुटेज बंद है। इस बारे में जब संबंधित ग्राम पंचायत सचिव योगेंद्र वर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें