
बहराइच, जरवल शिवपुर: पंचायत सहायकों ने अपने साथी पर दर्ज मुकदमे को वापस कराने और डिजिटल क्रॉप सर्वे का बहिष्कार करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। पंचायत सहायकों ने जिला आजमगढ़ के ठेकहा ब्लॉक अंतर्गत बागपुर के पंचायत सहायक यासिर खान के ऊपर एडीओ पंचायत द्वारा क्रॉप सर्वे को लेकर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराने पर कड़ी नाराजगी जताई है।
पंचायत सहायकों ने अपने साथी पर दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे पूर्णतया कृषि विभाग का कार्य है। अल्प मानदेय में कार्यरत पंचायत सहायकों के पास उच्च तकनीकी युक्त जीपीएस सपोर्टेड एंड्रॉयड फोन उपलब्ध नहीं हैं और न ही उनके पास राजस्व आंकड़े या कृषि विभाग का कोई अनुभव है। वहीं, पंचायत सहायक ग्राम सचिवालय का एकल कर्मचारी है, और उसका फील्ड में जाने से सचिवालय के समस्त कार्य प्रभावित होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी मनीष कश्यप ने बताया कि सोमवार को जिले के जरवल व शिवपुर ब्लॉक में पंचायत सहायक संघ की तरफ से पंचायती राज निदेशक को संबोधित ज्ञापन ब्लॉक के अधिकारियों को सौंपा गया। इसमें क्रॉप सर्वे से पंचायत सहायकों की ड्यूटी हटाने, उच्च क्षमता का एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराने, उचित सम्मानजनक मानदेय देने, और बारिश के मौसम में सर्वे के दौरान सर्प, बिच्छू या जंगली जानवरों से हादसा होने पर दस लाख मुआवजा देने समेत अन्य मांगें शामिल थीं।
इस दौरान जरवल ब्लॉक में राजेश यादव, जितेंद्र मिश्रा, मोहित मिश्रा, अखंड यादव, अजीत वर्मा, नाजिश फातिमा समेत अन्य उपस्थित रहे। वहीं, शिवपुर ब्लॉक में अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में आंशिका वर्मा, राज कुमार बाल्मिकी, पूजा यादव, नेहा मौर्या, रुचि, शिवानी खुशबू, नीलू, नीतू, मनोज नरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल