बहराइच : देहात इंडिया ने कराया ब्लाक स्तरीय हितधारक बैठक

बहराइच l देहात इंडिया के तत्वाधान में ग्राम पंचायत बैकुंठा ब्लाक हुजूरपुर में एक ब्लाक स्तारिय बाल संरक्षण हितधारकों कि बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने प्रतिभाग किया l

बैठक का संचालन करते हुए देहात इंडिया के कार्यकर्ता मनीष यादव ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं बैठक का मुख्य उद्देश्य बताया l इस बैठक में बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय बैकुंठा से ओम प्रकाश वर्मा ने शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को अवगत कराया कि बच्चो के अभिभावकों की जागरूकता बहुत ज़रूरी है और कैसे जागरूकता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा सकता है l

देहात इंडिया से अवधेश मिश्र ने बच्चो से जुड़े चार अधिकारों के बारे में बताया- जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार एवं सुरक्षा का अधिकार l उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इन बाल अधिकारों का हनन होता है और हम कैसे बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने में उनकी मदद कर सकते है और सभी हितधारक मिल कर बच्चो के संरक्षण के लिए एकजुट होकर बेहतर कार्य कर सकते हैं l

तत्पश्चात देहात इंडिया से मो० इमरान ने ड्रॉपआउट बच्चो के बारे में चर्चा किया जिसमे उन्होंने ने बताया कि बच्चो को विद्यालय से जोड़ना उनके संरक्षण के लिए कितना आवश्यक है, अगर कोई बच्चा स्कूल नही जाता है तो उसके अधिकारों के हनन होने का खतरा ज्यादा होता है l उन्होंने बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल यौन शोषण के बारे में भी बताया कि कैसे गाँव में होने वाले बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल यौन शोषण को रिपोर्ट करना है और उसको रोकना है l

थाना रानीपुर से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ऋषि मिश्र ने बताया कि कैसे पुलिस बच्चों कि सुरक्षा के लिए काम करती है एवं बच्चों से जुड़ी कोई भी घटना होने पर पुलिस को कैसे सूचित किया जाए और पुलिस के द्वारा कैसे मदद लिया जा सकता है
बाल संसद जूनियर विद्यालय ग्रा० प० सरवा की शिक्षा मंत्री वैष्णवी सिंह ने बताया कि शिक्षा के अधिकार 2009 के तहत सभी बच्चों को शिक्षा मिलना अनिवार्य है एवं  लड़कियों को भी उनका पूरा अधिकार मिलना चाहिए और लिंग भेद के बारे में भी बात किया l

अंत में सभी हितधारकों ने बाल केन्द्रित समाज बनाने का संकल्प लिया और साथ में मिलकर बच्चो से जुड़े सभी मुद्दों पर कम करने के लिए सहमती जताई lइस बैठक में NRLM से राजेश यादव, AASHA, ANM, आंगनबाड़ी, बैकुंठा संविलियन विद्यालय से गुरविंदर कौर, सुभाष, पूजा शर्मा, शालिनी, सोनी, थाना रानीपुर से ऋषि मिश्र, अंजना, मंतराम बाल संसद से वैष्णवी सिंह, मो० कैस, बच्चे एवं उनके अभिभावक एवं ग्राम पंचायत बैकुंठा के प्रधान अनंतराम यादव, CHO रविकांत पाठक आदि l  
देहात इंडिया से मनीष यादव, रचना मिश्रा, मो० रमीज़ राजा, मो० इमरान, अवधेश चन्द्र मिश्र, उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल