
Bahraich : ब्लॉक संसाधन केंद्र पयागपुर के प्रांगण में हमारा आँगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम बाल विकास परियोजना तथा बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉली मिश्रा तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला देवी के नेतृत्व में हमारा आँगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों विभागों के समन्वय से बच्चों के साहित्य, गुणवत्ता, नामांकन, सहायक शिक्षण सामग्री, लर्निंग कॉर्नर, छोटे बच्चों के रंगों की पहचान तथा आंतरिक खेल आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व एआरपी राजेश कुमार मिश्रा ने बाल विकास परियोजना तथा बेसिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान वक्ताओं ने शत-प्रतिशत नामांकन, शत-प्रतिशत उपस्थिति तथा शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विचार-विमर्श किया। वक्ताओं के क्रम में एआरपी सुनील कुमार पांडेय, पंकज प्रकाश मिश्र, पवन कुमार शुक्ल, रामकुमार पांडेय, नोडल संकुल अभिषेक त्रिपाठी, अनिल सिंह, आनंद प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव और राजेंद्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रियंका मिश्रा, लीना शर्मा, कार्यालय प्रभारी सुनील त्रिपाठी, प्रभुदयाल मिश्रा, रोहित शुक्ला, राजेंद्र चक्रवर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री उमा त्रिपाठी, साधना वर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कार्यकर्त्रियां मौजूद रहीं।











