
Payagpur, Bahraich : 9 ग्राम पंचायत वाले विकासखंड पयागपुर में 11 ग्राम पंचायतों में शीघ्र अंबेडकर ओपन जिम पार्क बनकर तैयार होगा, जिसके लिए जमीनें चिन्हित कर काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी बहराइच, डॉक्टर अक्षयकुमार त्रिपाठी के निर्देश पर पयागपुर क्षेत्र के बनकटा, चंदवापुर, उधरना ठकुराइन, ऐलो, सरसा, वीरपुर, शिवदहा, त्रिकोलिया, सुमेरपुर, कोडरीताल सहित 11 ग्राम पंचायतों में खंड विकास कार्यालय की तरफ से अंबेडकर ओपन जिम पार्क बनाए जाने की कार्य योजना पूर्ण हो चुकी है। कुछ ग्राम पंचायतों में कार्य तेज गति से शुरू हो चुका है।
खंड विकास अधिकारी पयागपुर, अजय प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में ओपन जिम पार्क बन जाने से युवा वर्ग को तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। यह पयागपुर क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इसी क्रम में सेवढ़ा, शिवदहा, बनकटा, सोहरियावा और वीरपुर में मिनी स्टेडियम के लिए जमीन चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। मिनी स्टेडियम बन जाने से गांव के युवा वर्ग का मानसिक और शारीरिक विकास होगा। इसके साथ ही गांव का नाम भी रोशन होगा।
खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सभी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग समय-समय पर की जाती है।










