बहराइच : जल्द शुरू होगी ऑनलाइन टैक्स जमा करने की व्यवस्था

बहराइच। आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने पत्रकारों से एक भेंट वार्ता  में कहा कि भवन कर  जमा करने की व्यवस्था ऑफलाइन के साथ-साथ जल्द ही ऑनलाइन  शुरू की जाएगी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है  नगर के सभी मकान दुकान प्रतिष्ठानों  को ऑनलाइन कराया जाएगा  पेमेंट करने के लिए बारकोड भी जारी किया जाएगा ।

व्यवस्था ऑनलाइन हो जाने से टैक्स जमा करने मै लोगों को सुविधा होगी और खासकर  ऐसे भवन स्वामी जो आवश्यक कार्य से बाहर रहते हैं वह भी अपने भवन का टैक्स कहीं से भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि टैक्स के लिए सभी लोगों के पास मैसेज भेजा जाएगा कि कितना टैक्स बाकी है और फिर लोग जमा कर सकेंगे । अधिशासी अधिकारी ने कहा  कि नगर स्वच्छ और सुंदर रहे ऐसा प्रयास किया जा रहा है ।  कर्मचारियों से कहा गया है की पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं । 

उनका प्रयास है नगर के पात्रों को प्रधानमंत्री आवास मिले आवास के मामले में स्थलीय निरीक्षण भी बारीकी से किया जा रहा है। जन्म और मृत्यु मामले में सभासदों  से कहा गया है कि वह 21 दिन के अंदर जन्म और मृत्यु के बारे में पालिका में आवेदन जमा करावे । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा नवाब अब्बन साहब की बाग के पास जो दोनों ओर से इंटरलॉकिंग है परंतु बीच में कार्य नहीं हो सका है  इंटरलॉकिंग और नाली का काम जल्द पूरा कराएंगे वार्ड नंबर 16 में कवि नगर की साफ सफाई भी शीघ्र कराएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल