
Bahraich : थाना फखरपुर पुलिस ने भैंस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को चोरी की भैंस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को यादवपुर जैता क्षेत्र से उस समय पकड़ा गया, जब वह चोरी की भैंस लेकर फरार होने का प्रयास कर रहा था। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष संजीव चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 31 दिसंबर 2025 को आरोपी भोला बंजारा पुत्र हजारी, निवासी बड़ागांव जमालपुर, थाना मसौली, जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना फखरपुर में मु.अ.सं. 456/24, धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव वर्मा, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा, कांस्टेबल विकास यादव एवं कांस्टेबल गौरव श्रीवास्तव शामिल रहे।











