
बहराइच: नानपारा लखीमपुर हाईवे 730 पर रविवार को सिलसिलेवार दुर्घटनाओं का दौर जारी रहा। प्रातः सुबह 7:00 बजे कंटेनर एवं एक्सवी में जोरदार टक्कर में छह लोग घायल हुए तथा दूसरी घटना में पाले ढाबा के पास ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रहा मोटरसाइकिल सवार ट्रक से टकराया। दोनो की हालत गंभीर सामुदायिक स्वास्थ्य प्राथमिक उपचार के बाद किया ट्रामा सेंटर बहराइच रेफर।
नानपारा लखीमपुर राजमार्ग पर नैनीहा मंडी के पास रविवार की सुबह 7:00 बजे एक्सयूवी और कंटेनर में आमने-सामने की टक्कर में साथ लोग घायल हो गए XUV 500 में सवार सभी सुजौली थाना क्षेत्र के अयोध्या पुरवा गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर आ रहे थे और कंटेनर लखीमपुर की ओर जा रहा था नैनीहा मंडी के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
सूत्रों के अनुसार एक्सयूवी सवार अयोध्यापुरवा गांव निवासी पूनम मौर्या को सांप काट लिया था उसको लेकर हरे राम मौर्य , राम मिलन मौर्य , पहलाद , श्यामू ,निर्मला देवी व गुड्डू एक्सवी में सवार होकर डॉक्टर को दिखाने मोतीपुर ला रहे थे कि मंडी के पास ट्रक कंटेनर तथा एक्सयूवी में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गए जिससे सभी घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस को दी। मौके पर मोतीपुर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तथा डॉक्टर ने उपचार किया। वहीं दूसरी घटना में दोपहर में सेमरहना स्थित पाले ढाबा के निकट ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रहे। मोटरसाइकिल सवार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवाल युवक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना मोतीपुर की पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।
ट्रैक्टर ट्राली नानपारा की ओर से जा रही थी पीछे से आ रहे हैं मोटरसाइकिल पर उर्रा निवासी नितिन मौर्य , मोहित सवार थे उसमें नितिन उम्र 18 वर्ष और मोहित, 16 वर्ष दोनों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया l उपचार के बाद डॉक्टर ने घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया। सीएससी प्रभारी डॉक्टर थानेदार ने बताया कि नितिन का पैर टूट गया है और मोहित के सिर में चोट आई है l मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक अनियंत्रित हो कर रोड से नीचे उतर गया है l ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा
https://bhaskardigital.com/impeachment-motion-justice-yashwant-verma/
मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
https://bhaskardigital.com/moradabad-indecent-remarks-on-sp-mp-iqra-hasan/