
- घर के बाहर खेल रहे 8 साल के मासूम पर भेड़िए ने किया हमला
Bahraich : बहराइच में एक बार फिर भेड़िए के हमले की वारदात सामने आई है। कैसरगंज के मँझारा तौकली गांव के देवनाथपुरवा गांव में घर के दरवाजे पर खेत रहे 8 साल के मासूम अंकेश पर भेड़िए ने हमला कर दिया। भेड़िए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अंकेश को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने लाठी से भेड़िए को मारकर बच्चे की जान बचाई।
भेड़िए के खूंखार होने की वजह
वन विभाग के डीएफओ राम सिंह यादव के मुताबिक, भेड़िए खूंखार होने की वजह रैबीज जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। भेड़ियों के व्यवहार में बदलाव आया है और वे दिनदहाड़े हमले कर रहे हैं l











