बहराइच: फिर एक मां की गोद हुई सूनी… 4 साल के बेटे को उठा ले गया तेंदुआ

  • दूसरी घटना में बाघ ने भैंस चरा रहे राम मनोहर पर किया हमला घायल

मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत भैसाही गांव में एक 5 वर्षीय बालक घर के बाहर मौजूद था कि जंगल से निकलकर आए एक तेंदुए ने उसे अपना शिकार बना लिया तथा लेकर जंगल की ओर भागा देखते ही देखते लोगों ने शोर करते हुए तेंदुवा का पीछा किया घर से 500 मीटर की दूरी पर तेंदुए ने बालक को छोड़कर भाग गया l

लोग बालक के पास पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी मालूम हो कि सुजौली थाना अंतर्गत भैसाही गांव के विक्की पुत्र विशाल उम्र लगभग 5 वर्ष घर के बाहर मौजूद था कि तेंदुए विक्की पर हमला कर दिया जिसे मौत के घाट उतार दिया l एक मां की गोद आज फिर सुनी हो गई तथा घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है l वन विभाग को सूचना दी गई l

पुलिस एवं वन विभाग के देर रात पहुंचकर विधिक कार्रवाई करते हुए मूर्त बालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा वन विभाग की टीम द्वारा वही पुराने रवैया पर जागरुक करते हुए क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है l मालूम हो कि जंगल के किनारे बसे गांव के लोगों को सुरक्षित करने के लिए वन विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए की तार फेंसिंग की योजना लागू कर उसे जंगल को चारों ओर से जाली के माध्यम से बंद करने की योजना बनाई l इस पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं l परंतु उसके लगने न लगने से आज भी किसी भी प्रकार की घटना पर विराम नहीं लगा है l

यहां तक कि हाथियों के लिए तो वह खिलौना बनकर रह गई है l लगातार हाथी उसे गिराकर आबादी में आ जाते हैं तथा इस खुले हुए रास्तों से जंगली जानवर हिंसक जानवर भी आबादी की ओर बढ़कर इंसानों मवेशियों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं l आखिर इन सब घटनाओं से कैसे निजात मिलेगी विभाग गर्मी के कारण जंगल में जानवरों के लिए समुचित चारे पानी की व्यवस्था करे। इस प्रकरण पर आर ओ सुजौली से बात की तो बताया कि पीड़ित परिजन को ₹10000 तत्काल दिया गया है लाश पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेजी गई है l

घटनास्थल क्षेत्र में पिंजडा लगाने की व्यवस्था की जा रही है। अभी इस घटना की खबर लिखी जा रही थी कि सुजौली रेंज मैं ही 60 वर्षीय राम मनोहर भैंस चारा रहे थे कि बाघ ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें पीएचसी सुजौली लाया गया जहां उपचार किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई