
Bahraich : उप-जिलाधिकारी पयागपुर द्वारा की गई जांच में ग्राम पहलवारा अंतर्गत परिहार चौराहे के निकट मुख्य सड़क पर स्थित भवन में गैर मान्यता प्राप्त मदरसा संचालित पाया गया। यह मदरसा पूर्व में किए गए गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे में शामिल नहीं था।
ऐसी स्थिति को देखते हुए जनपद बहराइच में अन्य इस प्रकार के मदरसों के संचालित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने शासन के निर्देशानुसार जांच समिति पुनः गठित की है।
शासन के निर्देश के क्रम में जांच हेतु संबंधित तहसील के उप-जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की समिति को पुनः गठित किया गया है। समिति को निर्देश दिया गया है कि जनपद बहराइच के 495 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों और अन्य ऐसे मदरसों का सत्यापन करें, जो पूर्व सर्वे में छूट गए थे। जांच की रिपोर्ट संकलित कर, डाटा एक माह के भीतर पूर्ण कर, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) के माध्यम से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए













