
बहराइच : में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के पुराने एनालॉग और डिजिटल मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। विभाग की ओर से गठित विशेष टीम बाजार सहित मोहल्लों में घर-घर जाकर मीटर बदलने का कार्य कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह अभियान चरणबद्ध ढंग से चलाया जा रहा है। विभाग के तकनीकी कर्मचारी पहले क्षेत्रों का सर्वे कर रहे हैं, उसके बाद संबंधित बाजारों और मोहल्लों में जाकर मीटर बदले जा रहे हैं।
मीटर बदलने की इस प्रक्रिया के दौरान विभागीय स्थानीय अधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी या उपभोक्ताओं की असुविधा को तुरंत दूर किया जा सके।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय